Manmohan Singh Funeral Live Updates: थोड़ी देर में निगम बोध घाट पहुंचेगी मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री समेत कई नेता देंगे आखिरी विदाई
Manmohan Singh Last Rites Live Updates: दो बार भारत के प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह (92) का अंतिम संस्कार शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। तिरंगे में लिपटे उनके पार्थिव शरीर को नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय लाया गया है। कांग्रेस के तमाम नेताओं ने मनमोहन सिंह को आखिरी बार नमन किया। सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी समेत कई बड़े नेता कांग्रेस मुख्यालय में मौजूद हैं।

Manmohan Singh Last Rites LIVE: मनमोहन सिंह के स्मारक विवाद पर AAP सांसद संजय सिंह का सरकार पर निशाना
पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह आवंटित करने के मुद्दे पर AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, ” यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें इस बारे में भी बात करनी पड़ रही है। इससे पता चलता है कि सरकार की सोच कितनी छोटी है। मैं पीएम नरेंद्र मोदी से पूछना चाहता हूं कि आप पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के लिए राजघाट परिसर में जगह देने को तैयार नहीं हैं? ये बीजेपी की सोच है। ये अपने आप को सबसे संस्कारी पार्टी कहते हैं? मुझे एक पूर्व प्रधानमंत्री का नाम बताएं जिनका अंतिम संस्कार निगमबोध में किया गया था… सिख समुदाय के लोग आज कितना अपमानित महसूस कर रहे होंगे…”