तेंदुपत्ता तोड़ने गए ग्रामीण पर 3 भालुओं का हमला
तेंदुपत्ता तोड़ने गए ग्रामीण पर 3 भालुओं का हमला

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में मादा भालू और उसके दो शावकों ने जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीण पर हमला कर दिया। भालुओं के हमले से व्यक्ति का दायां हाथ टूट गया, वहीं चेहरे को भी भालुओं ने नोच दिया। गंभीर रूप से घायल ग्रामीण को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। विकासखण्ड भरतपुर और वन मंडल कोरिया के वनपरिक्षेत्र कोटाडोल में रविवार को एक परिवार पर भालुओं ने हमला कर घायल कर दिया।
ग्राम पंचायत कोटाडोल का रहने वाला संतलाल सिंह अपनी पत्नी कलावती सिंह और अपनी बेटी संजना सिंह के साथ जुर्ला नदी के पास तेंदुपत्ता तोड़ने गया हुआ था। पत्नी कलावती और बेटी संजना के द्वारा हल्ला करने पर भालू अपने शावकों के साथ वहां से भाग गई। पीड़ित की पत्नी और आसपास तेंदूपत्ता तोड़ रहे लोगों की मदद से घायल को गांव तक लाया गया और इसकी सूचना वन विभाग के आला अधिकारियों को दी गई।
