जांजगीर-चांपा में बच्ची की डूबने से मौत:खेलते समय माइनर नहर में बही ढाई साल की मासूम
जांजगीर-चांपा में बच्ची की डूबने से मौत:खेलते समय माइनर नहर में बही ढाई साल की मासूम


छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के रसेड़ा गांव में ढाई साल के मासूम बच्ची की डूबने से मौत हो गई। बच्ची खेलते-खेलते नहर में गिर गई। 30 मिनट बाद बच्ची का शव ग्राम अर्जुनी और करूमहु गांव के बीच माइनर नहर में मिला है। घटना अकलतरा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी अनुसार, ढाई वर्षीय सृष्टि मरकाम अपने दोस्तों के साथ घर के पास करीब 2.45 बजे के आस-पास खेल रही थी। तभी घर के पास से होकर गुजरी माइनर नहर में खेलते-खेलते अचानक गिरी और पानी के तेज बहाव में बह गई। बच्ची के साथ खेल रहे बच्चों ने इसकी जानकारी माता-पिता को दी।