रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम:आज से जगदलपुर-दिल्ली एलायंस एयर की नियमित विमान सेवा होगी शुरू आरसीएस के तहत 3000 किराया लेने का दावा
रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम:आज से जगदलपुर-दिल्ली एलायंस एयर की नियमित विमान सेवा होगी शुरू आरसीएस के तहत 3000 किराया लेने का दावा

जगदलपुर से दिल्ली वाया जबलपुर विमान सेवा सोमवार 1 अप्रैल से शुरू होगी। हर हफ्ते सोमवार व शनिवार को जगदलपुर-दिल्ली विमान सेवा मिलेगी। हालांकि जगदलपुर-जबलपुर-दिल्ली सेक्टर को रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) में शामिल किया गया है, जिससे रियायती दर पर टिकट मिलेगी। बावजूद जगदलपुर से दिल्ली का सोमवार का किराया 8329 रुपए है।
जबकि इंडिगो जगदलपुर से रायपुर होते हुए दिल्ली तक का किराया 6700 रुपए और जगदलपुर से हैदराबाद होते हुए दिल्ली तक का किराया 5800 रुपए ले रहा है। जगदलपुर-दिल्ली विमान सेवा शुरू होने का उत्साह लोगों में था, लेकिन अब आरसीएस में रियायती दर टिकटें नहीं मिलने से लोगों में निराशा देखी जा रही है।
विमानन कंपनी इंडिगो ने रविवार से जगदलपुर से अपनी कमर्शियल फ्लाइट शुरू कर दी है। इंडिगो की कमर्शियल फ्लाइट ने पहली बार जगदलपुर एयरपोर्ट पर लैंड किया। पहली फ्लाइट से हैदराबाद से जगदलपुर पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या 70 रही, जबकि जगदलपुर से 71 यात्रियों ने पहली बार इंडिगो के विमान से हैदराबाद तक का सफर किया।
इंडिगो की सेवा शुरू होने के बाद अब लोगों के पास दिल्ली जाने के लिए दो विकल्प हैं। इनमें एक जगदलपुर-रायपुर-दिल्ली तो दूसरा जगदलपुर-हैदराबाद-दिल्ली है। इंडिगो की इन दोनों ही विमान सेवाओं में लोगों को एलायंस एयर से कम पैसे खर्च करने पड़ेंगे। रायपुर व हैदराबाद से इंडिगो की ही कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़ने में भी लोगों को आसानी होगी।
चुनाव आचार संहिता के कारण कोई भी जनप्रतिनिधि नई विमान सेवा शुरू होने के दौरान मौजूद नहीं था। कलेक्टर विजय दयाराम के. व पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा, एयरपोर्ट मैनेजर विदेश कुमार गुप्ता, टर्मिनल मैनेजर पुष्पेंद्र राठौर, इंडिगो की जगदलपुर स्टेशन इंचार्ज नूरी शेख सहित इंडिगो के अफसर-कर्मी मौजूद थे। यहां केक काटकर खुशियां मनाई गईं। मौके पर कलेक्टर विजय दयाराम के. ने कहा कि इंडिगो की सेवा शुरू होने के बाद अब कंपीटिटिव दरों पर लोगों को विमान सेवा का फायदा मिलेगा।
