कैरेक्टर पर करता था शक, पत्नी को मार डाला:कोरबा में पति बोला- दूसरे मर्दों के साथ घूमती थी
कैरेक्टर पर करता था शक, पत्नी को मार डाला:कोरबा में पति बोला- दूसरे मर्दों के साथ घूमती थी

छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक पति ने कैरेक्टर पर संदेह के चलते पत्नी की कुदारी (मिट्टी खोदने वाला औजार) मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी पति ने कहा कि दूसरे मर्दों के साथ घूमती थी, इसलिए मार डाला। मुझे कोई पछतावा नहीं है, पाप का अंत किया हूं। पूरा मामला दीपका थाना क्षेत्र के झाबर के राजीव नगर बस्ती का है।
मिली जानकारी के मुताबिक फुलसाय (50) अपनी पत्नी ग्लोरिया बाई (48) की रविवार शाम 4 बजे हत्या की है। फूलसाय नशे में घर आया और पत्नी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पत्नी जब चीख-पुकार मचाई तो वह भाग निकला। आसपास के लोग एकत्रित हुए और इसकी सूचना डायल 112 को दी।
कमरे में खून से लथपथ पड़ी थी मां
मृतिका के बेटे अर्पित ने बताया कि वह और उसका छोटा भाई पास के मैदान में दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने गया हुआ था, जब उसे सूचना मिली तब मौके पर पहुंचा। इस दौरान उसकी मां कमरे में खून से लथपथ पड़ी थी।
एंबुलेंस के माध्यम से दीपका अस्पताल लाया गया
बेटे ने बताया कि एंबुलेंस के माध्यम से दीपका अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही दीपका थाना प्रभारी युवराज तिवारी मौके पर पहुंचे, जहां वारदात की जानकारी ली।