धरसींवा स्थित सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र में गर्म राखड़ से कई मजदूर झुलसे, 1 की मौत
धरसींवा स्थित सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र में गर्म राखड़ से कई मजदूर झुलसे, 1 की मौत

धरसींवा स्थित सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत वंदना ग्लोबल में 24 तारीख को गर्म राखड़ की चपेट में आकर कई मजदूर झुलस गए। इसके एक मजदूर मोहित यादव (44 साल) की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि औद्योगिक इकाइयों में सुरक्षा प्रबंधों की भारी कमी के चलते आए दिन होने वाले हादसों में मजदूरों की मौत हो रही है। वंदना ग्लोबल में एक मजदूर की मौत के बाद प्रबंधन द्वारा मृतक के परिवार को श्रम नियमों के अधीन मुआवजा और क्षतिपूर्ति के लिए आनाकानी करने पर पीड़ित परिवार ने छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना से संपर्क किया।
इसके बाद भारी संख्या में सेनानी पहुंचे और जवाबदारों से बात करने की कोशिश की। इस दौरान सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर मौजूद थी।सेना के पदाधिकारियों ने प्रबंधन के जवाबदारों से बात की। तब जाकर मृतक के परिवार को 17 लाख रुपए मुआवजा राशि तत्काल दिया गया। साथ ही पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की बात तय हुई। इसके बाद पीड़ित परिवार ने सहयोग के लिए छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आभार जताया।
बता दें कि सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र में हर दिन किसी न किसी फैक्ट्री मे मजदूर सुरक्षा उपकरण के अभाव मे हादसे का शिकार हो रहे हैं। सिलतरा औद्योगीक क्षेत्र मे उद्योगपती के लापरवाही के चलते गरीब मजदूर की मौत हो जाती है। आसपास के फैक्ट्री में भी लगभग हर महीने मौत होती है लेकिन संबंधित विभाग कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर मामला को दबा देती है।
