बिलासपुर लोकसभा चुनाव में लगेगी 10 हजार कर्मचारी की ड्यूटी:नाकेबंदी पॉइंट पर तैनात रहेंगे राजस्व और पुलिस अधिकारी
बिलासपुर लोकसभा चुनाव में लगेगी 10 हजार कर्मचारी की ड्यूटी:नाकेबंदी पॉइंट पर तैनात रहेंगे राजस्व और पुलिस अधिकारी

त्योहारी सीजन में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों ने पुलिस-प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। हालांकि प्रशासन का अमला आचार संहिता का पालन कराने के लिए एक्टिव हो गया है। होली और रमजान के बीच चल रही चुनावी तैयारियों में बिलासपुर में 10 हजार अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
छत्तीसगढ़ में 3 चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव में बिलासपुर में अंतिम चरण यानी 7 मई को मतदान होना है। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू होगी। तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण लगातार अफसरों की बैठक लेने के साथ ही चुनाव संबंधी कामों की निगरानी कर रहे हैं।
आचार संहिता के प्रभावशील होने के साथ ही चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने वाली गतिविधियों की रोकथाम के लिए FST-SST टीम को एक्टिव कर दिया गया है।
अभी तक जिन मतदाताओं का नाम जुड़ा है, उसमें काट-छांट नहीं किया जा सकता लेकिन, नए मतदाता अपना नाम जुड़वा सकते हैं। जिला प्रशासन ने 10 हजार अधिकारियों-कर्मचारियों की सूची बनाई है, जिनकी ड्यूटी लगाई जाएगी।
