छत्तीसगढ़ में मां-बाप ने करंट लगाकर बेटे को मार डाला

0

छत्तीसगढ़ में मां-बाप ने करंट लगाकर बेटे को मार डाला

कवर्धा में माता-पिता ने बेटे को करंट लगाकर मार डाला। बताया जा रहा है कि दोनों अपने बेटे के जुआ-सट्टा खेलने की लत और मारपीट से बेहद परेशान थे। इसीलिए दोनों ने करंट लगाया फिर वायर से गला घोंट दिया। वारदात सिटी कोतवाली क्षेत्र के घुघरीकला गांव की है। राजू राजपूत (35 वर्ष) जुआ-सट्टा खेलने का आदी था। वह घर की संपत्ति को बेचकर रकम जुए-सट्टे में हार कर बरबाद कर रहा था।

माता-पिता ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह सुधरने का नाम नहीं ले रहा था।

ग्रामीणों के मुताबिक मंगलवार सुबह खेत में बनी झोपड़ी में खून से सनी लाश पड़ी मिली थी। इसकी जानकारी फौरन पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। लाश की पहचान गांव के ही राजू राजपूत (35 वर्ष) के रूप में की गई। वायर से गला घोंटने की वजह से गले पर गोल निशान बन गया था।

चारों ओर से खून बहने के निशान थे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन को सौंप दिया।

राजू शादीशुदा था, उसकी 2 बेटियां भी हैं, लेकिन वह कोई काम, धंधा नहीं करता था। उलटा जुआ-सट्टे की लत के चलते परिवार वालों को मारपीट कर परेशान करता था। इससे तंग आकर माता-पिता ने उसकी हत्या करने का इरादा बना लिया। सोमवार रात को उन्होंने घर से बेटे को ट्यूबवेल बनाने के बहाने खेत में बुलाया।

बेटा जैसे ही खेत पहुंचा, दोनों करंट प्रवाहित तार उसके गले में लपेट दिया, जिससे वह झुलस गया। उसके गिरने के बाद दोनों ने मिलकर गला भी घोंट दिया। कोतवाली थाना प्रभारी लालजी सिन्हा ने बताया कि गांव में आस पड़ोस के लोगों से पूछताछ की गई। इस दौरान ऐसे सुराग मिले कि परिजन पर शक गहराने लगा था।

इसके बाद पुलिस ने मृतक के पिता को बुलाकर पूछताछ की। काफी समय तक तो उसने पुलिस को गुमराह किया, लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने मृतक की मां कुमारी राजपूत (50 वर्ष) और पिता जगदीश राजपूत (55 वर्ष ) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *