छत्तीसगढ़ के कोरबा में चलती कार में लगी आग, जिंदा जल गया टीचर

0

चलती कार में लगी आग, जिंदा जल गया टीचर

छत्तीसगढ़ के कोरबा में चलती कार में अचानक आग लग गई। कार सवार टीचर आग लगने से पूरी तरह झुलस गया। बताया जा रहा है कि घंटों तक कार जलती रही जिसके कारण शिक्षक की मौत हो गई। मामला करतला थाना इलाके का है। हादसा चचिया गांव में हुआ। मृतक रायगढ़ के छाल थाना इलाके का रहने वाला था। जिसका नाम जगतराम बेहरा है। 39 साल का जगतराम खुद कार चला रहा था। लुढ़खेता मोहल्ले से कार गुजरने के दौरान उसमें आग लग गई।

बताया जा रहा है कि कार में जैसे ही आग लगी चालक किसी तरह वहां से बाहर निकलना चाह रहा था, लेकिन सीट बेल्ट के कारण वह वाहन में ही फंस गया। आग की लपटें अचानक बढ़ गई और उसकी चपेट में आने से शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना गांव के कोटवार ने करतला थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष सिंह को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सीन ऑफ क्राइम यूनिट के अधिकारी डॉक्टर सत्यजीत सिंह भी स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। फिलहाल शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

करतला थाना प्रभारी आशीष सिह ने बताया कि मौके से लाश को बरामद कर लिया गया है। फोरेंसिक और सीन ऑफ क्राइम यूनिट भी जांच कर रही है। परिजनों को भी जानकारी दे दी गई है। परिजनों का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *