छत्तीसगढ़ महासमुंद की महक अग्रवाल CG 12वीं बोर्ड टॉपर

0

छत्तीसगढ़ महासमुंद की महक अग्रवाल CG 12वीं बोर्ड टॉपर

छत्तीसगढ़ में 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी हो गए हैं। महासमुंद की महक अग्रवाल ने 97.40% के साथ 12वीं में टॉप किया है। इस बार के रिजल्ट में 80.74 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। इसमें महज 34 फीसदी छात्र ही फर्स्ट डिवीजन पास हुए हैं। 12वीं में 2 लाख 61 हजार 77 छात्र परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड हुए थे। इनमें 2 लाख 58 हजार 704 छात्रों ने परीक्षा दी है।

इनमें 83.72 फीसदी छात्राएं और 76.91 छात्र पास हुए हैं। बलौदाबाजार जिले के 4 छात्र टॉप 10 में शामिल हैं। 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से 23 मार्च तक हुई थी। पिछले साल 12वीं में 79.96 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। इसमें 81.15% बालिकाएं और 77.03% बालक थे। 12वीं में 2022-23 में विधि ने टॉप किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *