कवर्धा में चलते ट्रक में लगी भीषण आग:ड्राइवर और मालिक ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान
कवर्धा में चलते ट्रक में लगी भीषण आग:ड्राइवर और मालिक ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान

कबीरधाम जिले के पोंड़ी चौकी अंतर्गत बुधवारा गांव में पेट्रोल पंप के पास एक कटहल से भरे चलते ट्रक में आग लग गई। आनन-फानन में ड्राइवर और ट्रक मालिक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन गाड़ी धू-धूकर जलकर राख हो गई। घटना से ट्रक मालिक का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। ट्रक कटहल लेकर ओडिशा से मध्यप्रदेश जा रहा था।
रात लगभग 2 बजे ड्राइवर ने कवर्धा के एक ढाबे पर भोजन किया और मध्यप्रदेश जाने के लिए निकल गया, लेकिन लगभग 10 किलोमीटर दूर जाते ही ग्राम बुधवारा में पेट्रोल पंप के पास चलती ट्रक से आग की लपटें निकलने लगीं और देखने ही देखते आग ने पूरी ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। आग से घिरने के बाद ट्रक मालिक और ड्राइवर ट्रक से नीचे कूद गए। इधर कुछ दूर जाकर ट्रक रुक गया, फिर पेट्रोल पंप संचालक ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी और दमकल की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक जलकर खाक हो चुका था।
पोंड़ी पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि ओडिशा से मध्यप्रदेश कटहल लेकर जा रहे ट्रक में बुधवारा गांव के पास शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी, जिस पर काबू पा लिया गया है। हालांकि ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है।
