7 मई को जहां जहां मतदान, वहां तापमान 44 तक पहुंचने के आसार
7 मई को जहां जहां मतदान, वहां तापमान 44 तक पहुंचने के आसार

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान 7 मई को होना है। उस दिन छत्तीसगढ़ की बची हुई सातों सीटों पर मतदान होगा। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि उस दिन ज्यादातर जिलों में भीषण गर्मी पड़ सकती है। पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। राजधानी रायपुर में भी पारा 43 डिग्री के आस-पास रहेगा।
यानी लोकतंत्र के उत्सव में भागीदारी के लिए घर से निकलने वालों का मैदान में तेज गर्मी से भी सामना होगा। मौसम की जानकारी देने वाली इंटरनेशनल वेबसाइट भी 7 मई को मतदान के दिन भीषण गर्मी के संकेत दे रही है। उसके बाद और गर्मी बढ़ सकती है।
हालांकि इससे दो दिन पहले 5 मई से राज्य में सिस्टम सक्रिय होगा। इसके असर से 5 और 6 मई को कुछ इलाकों में बारिश-बौछारें पड़ सकती हैं। इससे तापमान में कमी आएगी, लेकिन सिस्टम का असर ज्यादा समय नहीं रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि बादल छंटते ही तापमान अचानक 4 से पांच डिग्री तक बढ़ सकता है।
उस दिन की तपिश लोगों को बेचैन करेगी। इस हफ्ते भी ऐसा हो चुका है। रविवार को तापमान 36 डिग्री के आसपास था, लेकिन मौसम शुष्क होते ही पारा एक दिन में 4 डिग्री और कहीं तो 5 डिग्री तक बढ़ गया।
डॉक्टर्स की सलाह – बुजुर्ग 11 बजे तक कर लें मताधिकार का उपयोग
ज्यादा गर्मी की संभावना को देखते हुए मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा और मेडिसिन विशेषज्ञ डा. योगेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि वोटर्स सामान्य, लेकिन अहम सावधानी अपनाकर जाएं, तो सेहत खराब नहीं होगी।
- घर से पानी पीकर निकलें। साथ ही बोतल में इलेक्ट्राल घोल लेकर जाए, ताकि प्यास लगने पर परेशान न हों।
- कपड़े फुल आस्तीन के पहनें, जिससे शरीर का ज्यादा से ज्यादा हिस्सा छिपा रहे। ये लू से बचाएगा।
- सुबह 11 बजे तक पारा 35-36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता है। ये समय बुजुर्गों के लिए बेहतर है।
- लाइन लंबी हो, तो मतदान केंद्र में खुली जगह पर खड़ा न रहें। छांव देखकर ही रुकें।
- कोशिश करें कि खाली पेट न निकलें और पानी लगातार पीते रहें, ताकि डी-हाइड्रेशन के शिकार न हों।
