डोगरगढ़ में सिन्हा समाज भवन के भूमि पूजन में भूपेश बघेल और ग्रामीणों के बीच बहस: विधायक के नहीं आने पर ग्रामीणों ने दिखाई नाराजगी
डोगरगढ़ में सिन्हा समाज भवन के भूमि पूजन में भूपेश बघेल और ग्रामीणों के बीच बहस: विधायक के नहीं आने पर ग्रामीणों ने दिखाई नाराजगी
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें राजनांदगांव से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ग्रामीणों से बहस करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में भूपेश छत्तीसगढ़ी में ग्रामीण से कह रहे हैं कि, ओला बुलाए हस त ओखर ले बात कर..। दरअसल, भूपेश बघेल चुनावी दौरे पर डोंगरगढ़ विधानसभा के ग्राम बेलगांव पहुंचे थे। इस दौरान वहां मौजूद ग्रामीणों ने पूर्व मुख्यमंत्री बघेल से स्थानीय विधायक हर्षिता बघेल की शिकायत की। ग्रामीणों ने कहा कि विधायक उनके गृह क्षेत्र में आती ही नहीं हैं।
इस बात से भूपेश बघेल नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि, तुम मेरे को बुलाए हो तो मैं आया हूं। विधायक की बात विधायक से करो यार। इतने समय से यही यही बात को कर रहे हो। सुन ना…ओला बुलाए हस त ओखर ले बात कर, समझ गए। वीडियो में दिख रहा है कि ग्रामीणों से खूब बहस हो रही है।
बताया जा रहा है कि बेलगांव में सिन्हा समाज के भवन का भूमि पूजन था। इसमें स्थानीय कांग्रेस विधायक हर्षिता बघेल को लोगों ने आमंत्रित किया था, लेकिन किसी कारणवश वह कार्यक्रम में नहीं पहुंची। इसे लेकर ग्रामीण नाराज थे। उनकी यह नाराजगी चुनावी दौरे पर पहुंचे भूपेश बघेल के सामने भी दिखाई।
ग्रामीणों का कहना है कि नाराजगी जताने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुस्सा हो गए। वीडियो में दिख रहा है कि ग्रामीणों के बीच भूपेश बघेल सख्त लहजे में बात करते नजर आ रहे हैं। अब भूपेश बघेल और ग्रामीणों के बीच बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

