कवर्धा SP बोले नक्सलियों को पकड़वाने वाले को मिलेगा 5 लाख का इनाम: पुलिस विभाग में नौकरी भी मिलेगी
कवर्धा SP बोले नक्सलियों को पकड़वाने वाले को मिलेगा 5 लाख का इनाम: पुलिस विभाग में नौकरी भी मिलेगी

CG Kabirdham:/ दरअसल जिले में नक्सलवाद एक बड़ी समस्या है। नक्सलियों का बढ़ता नेटवर्क पुलिस के लिए नई मुश्किलें पैदा कर रहा है। कभी नक्सलियों के लिहाज से बेहद शांत माने जाने वाले कबीरधाम जिले को माओवादियों ने अपना नया ठिकाना बना लिया है, क्योंकि बस्तर और बीजापुर में पुलिस का बेहद दबाव है। वहां लगातार नक्सल ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। कबीरधाम जिले में नक्सलियों की सूचना देकर उन्हें पकड़वाने वाले को 5 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है।
एसपी अभिषेक पल्लव ने इनाम के साथ ही पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया है। सूचना देने के लिए एक हेल्प लाइन नंबर 78988 15399 भी जारी किया गया है। कबीरधाम जिले से मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा लगी हुई है, ऐसे में नक्सलियों के लिए कबीरधाम जिले का जंगल सुरक्षित इलाकों में से एक है। जिले से लगे मध्यप्रदेश के कान्हा नेशनल पार्क के घनघोर जंगल में जाने से पुलिस भी कतराती है। गांव-गांव में नक्सलियों की तस्वीर वाली पोस्टर दीवारों पर लगाकर सूचना देने वालों को 5 लाख रुपए का नगद इनाम और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की गई है। पुलिस का दावा है कि ग्रामीण की सूचना पर अगर नक्सली मारा जाता है या आत्मसमर्पण करता है, तो पुलिस इनाम के साथ-साथ सरकारी नौकरी भी देगी।
