छत्तीसगढ़ में दिखा ईद का उत्साह:विशेष नमाज अदा कर मुस्लिमों ने मांगी अमन और भाईचारे की दुआ;
छत्तीसगढ़ में दिखा ईद का उत्साह:विशेष नमाज अदा कर मुस्लिमों ने मांगी अमन और भाईचारे की दुआ;


दुनियाभर की तरह छत्तीसगढ़ में भी ईद का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की नमाज अदा कराई गई। इसके बाद लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को त्योहार की मुबारकबाद दी।
बच्चों में ईद को लेकर खासा उत्साह दिखा। नए कपड़े पहनकर बच्चे भी बड़े-बुजुर्गों के साथ ईद की नमाज पढ़ते नजर आए। सभी लोगों ने सामूहिक रूप से देश में शांति, सुकून और भाईचारा कायम रहने की दुआ मांगी।