बिलासपुर में मवेशी तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया 2 फरार:20 मवेशियों को मुक्त किया गया
बिलासपुर में मवेशी तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया 2 फरार:20 मवेशियों को मुक्त किया गया

बिलासपुर में मवेशियों को मेटाडोर में भरकर बूचड़खाने लेकर जा रहे ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इधर पुलिस को देखकर मेटाडोर में सवार 2 तस्कर कूदकर भाग गए। पुलिस ने वाहन में भरे 20 मवेशियों को रेस्क्यू कर लिया है। पुलिस फरार तस्करों की तलाश में जुट गई है। मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी हरीश तांडेकर ने बताया कि गुरुवार को पुलिस को खबर मिली कि कुछ लोग मवेशियों को क्रूरतापूर्वक मेटाडोर में भरकर बूचड़खाने लेकर जा रहे हैं।
खबर मिलते ही पुलिस गांव पहुंच गई, लेकिन तब तक तस्कर 20 मवेशियों को गाड़ी में भरकर आगे निकल गए थे। जिसके बाद कुछ दूर तक पुलिस ने मेडोटोर का पीछा किया और ओवरटेक कर उसे रोक लिया। इस दौरान पुलिस ने मेटाडोर को रोकने की कोशिश की। इस बीच ड्राइवर की बगल की सीट पर सवार दो तस्कर कूदकर भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा भी किया, लेकिन तस्कर उन्हें चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए।
जांच के दौरान पुलिस ने ड्राइवर को पकड़ लिया। उसने पूछताछ में बताया कि उसका नाम नाजिम शाह (29) है। वह उत्तरप्रदेश के सहारनुपर के गंगोह क्षेत्र के बेगीबास का रहने वाला है। आरोपी ड्राइवर CG पासिंग की गाड़ी को चला रहा था। उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस दो फरार तस्करों की तलाश में जुट गई है।
