बिलासपुर ट्रेन में गांजा तस्करी के शक में एक युवक से मिले 9 लाख रुपये
बिलासपुर ट्रेन में गांजा तस्करी के शक में एक युवक से मिले 9 लाख रुपये

बिलासपुर में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर RPF की टीम भी अलर्ट है। इस दौरान जवान ट्रेनों में संदिग्ध यात्रियों की जांच कर रहे हैं। जांच के दौरान टीम ने एक यात्री से 9 लाख 39 हजार रुपए बरामद किए हैं, जिसे कार्रवाई के लिए नोडल अधिकारी को सौंप दिया गया है। दरअसल, लोकसभा चुनाव को देखते हुए सुरक्षा बल ट्रेनों में विशेष अभियान चला रहा है।
जांच के दौरान शराब और गांजा तस्करी करने वालों की धरपकड़ कर कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान ट्रेनों के साथ ही रेलवे स्टेशन पर विशेष अभियान चलाकर जांच की जा रही है। सोमवार को जांच के दौरान जोनल स्टेशन बिलासपुर में एक यात्री पर आरपीएफ के जवानों को संदेह हुआ। शक था कि वह गांजा तस्कर है। इस पर जवानों ने उसे प्लेटफॉर्म क्रमांक- 8 पर बैठे देखकर पूछताछ शुरू की। इस दौरान उसके थैले की तलाशी ली गई, तब उसमें से नोटों के बंडल मिले। यात्री ने बताया कि उसका नाम दीपक तलरेजा है और वो भाटापारा का रहने वाला है। उसके पास से 9 लाख 39 हजार 100 रुपए बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका और न ही रुपयों के बारे में कुछ बताया। इस पर आरपीएफ ने रुपयों को जब्त कर लोकसभा चुनाव के नोडल अधिकारी को सौंप दिया है।
