28 को मल्लिकार्जुन,29 अप्रैल को राहुल का छग दौरा:बिलासपुर में राहुल कर सकते हैं सभा
28 को मल्लिकार्जुन,29 अप्रैल को राहुल का छग दौरा:बिलासपुर में राहुल कर सकते हैं सभा

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए जल्द ही छत्तीसगढ़ का दौरा कर सकते हैं। 28 अप्रैल को खड़गे और 29 अप्रैल को राहुल गांधी की चुनावी सभा हो सकती है। हालांकि अभी ये दौरे प्रस्तावित हैं, दोनों नेताओं की टीम से हरी झंडी मिलने का इंतजार है। मल्लिकार्जुन खड़गे जांजगीर लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार करने आएंगे। इस सीट से छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री शिव डहरिया प्रत्याशी हैं। जातिगत समीकरणों को देखते हुए विधानसभा चुनावों में भी खड़गे ने इन्हीं क्षेत्रों में कई दौरे किए थे।
संभावना है कि राहुल गांधी 29 तारीख को बिलासपुर आ सकते हैं। यहां से युवा नेता और विधायक देवेंद्र यादव को कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। देवेंद्र यादव राहुल की भारत जोड़ो यात्रा और भारत न्याय यात्रा दोनों में ही शामिल रहे हैं।छत्तीसगढ़ की तीसरे चरण के लिए लोकसभा सीटों को लेकर जल्द ही और नेताओं के दौरे भी होने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसमें सरगुजा और रायपुर लोकसभा सीट में भी जल्द बड़ी चुनावी सभाएं होंगी।
