गरियाबंद कलेक्टर ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण:मंडी परिसर को सफाई कराने के दिए निर्देश
गरियाबंद कलेक्टर ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण:मंडी परिसर को सफाई कराने के दिए निर्देश

गरियाबंद कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकरी दीपक कुमार अग्रवाल ने आगामी लोकसभा निर्वाचन के लिए जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में राजिम और बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने स्ट्रांग रूमों में जाकर EVM मशीनों और मतदान दलों को वितरित की जाने वाली सामग्रियों की व्यवस्था की जानकारी ली।
उन्होंने स्ट्रांगरूम तथा मतगणना स्थल पर सुरक्षा के इंतजामों की जानकारी ली। कलेक्टर अग्रवाल को उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश गोलछा ने अब तक की गई तैयारियों की जानकारी दी और मतदान दलों को सामग्री वितरण तथा वापसी पर सामग्री लेने की व्यवस्थाएं बताई। कलेक्टर ने मतगणना के लिए तय कमरों में भी पहुंचकर वहां किए जा रहे इंतजामों का जायजा लिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं, साथ ही इवीएम, कन्ट्रोल रूम, पेयजल, टॉयलेट, बैरिकेटिंग, शाईनेज, फायर अलार्म, सहित अन्य व्यवस्थाओं के अलावा विधानसभा क्षेत्रों के लिए तैनात टीमों और उनके कार्यों की जानकारी दी गई।
