भालू के गायब अंगों को बरामद करते हुए तीन ग्रामीणों को हिरासत में लिया
भालू के गायब अंगों को बरामद करते हुए तीन ग्रामीणों को हिरासत में लिया
लटकोनी- खुर्द : पूरा मामला मरवाही वनमंडल के मरवाही वन परिक्षेत्र का है जहां पर लटकोनी खुर्द गांव में एक नर भालू के शावक का शव ग्रामीणों ने जंगल के पास देखा और मामले की जानकारी स्थानीय वन अमले को दी।
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में कल एक नर भालू के शावक की संदिग्घ परिस्थितियों में शव मिलने के मामले के वन विभाग ने बडी कार्रवाई करते हुए डॉग स्क्वायड की मदद से भालू के गायब अंगों को बरामद करते हुए तीन ग्रामीणों को हिरासत में लिया है।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के आलाअधिकारी मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की। शव की शिनाख्त के दौरान भालू के पीछे के दो पैर के पंजे आगे के पैर का एक पंजा सहित गुप्तांग शरीर से गायब था।
इसके बाद वन विभाग की टीम और डॉग स्क्वायड की टीम ने लटकोनी खुर्द गांव के रहने वाले तीन ग्रामीणों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और उनके कब्जे से भालू के शावक के शरीर से गायब अंगों को वन विभाग की टीम ने डॉग स्क्वायड की मदद से ग्रामीणों के घर से बरामद कर लिया है।

