अफगानिस्तान ने आयरलैंड को वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 117 रन से हराया
अफगानिस्तान ने आयरलैंड को वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 117 रन से हराया

अफगानिस्तान ने आयरलैंड को वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 117 रन से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने वनडे सीरीज पर भी 2-0 से कब्जा कर लिया। 5 विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर मोहम्मद नबी प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
विकेटकीपर बैटर रहमानुल्लाह गुरबाज को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला। दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज 15 मार्च से शुरू हो रही है।
अफगानिस्तान से गुरबाज की फिफ्टी
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी। अफगानिस्तान को रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने 62 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। जादरान 22 रन बनाकर आउट हुए।
उनके बाद रहमत शाह भी 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। गुरबाज भी ज्यादा देर टिके नहीं और 51 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद अजमतुल्लाह ओमरजई 4 रन बनाकर रनआउट हो गए। टीम ने 96 रन के स्कोर पर ही 4 विकेट गंवा दिए।
कप्तान और नबी ने संभाला
100 रन के अंदर 4 विकेट गंवाने के बाद कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी और मोहम्मद नबी ने अफगानिस्तान को संभाला। दोनों ने फिफ्टी पार्टनरशिप की और टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचा दिया। नबी 48 रन बनाकर आउट हुए और दोनों के बीच 97 रन की साझेदारी टूटी।
पांचवां विकेट गिरते ही अफगानिस्तान ने लगातार विकेट गंवाए। इकराम अलीखिल 2, नान्ग्याल खारोटी 10, अल्लाह घजनफर 5 और शहीदी 69 रन बनाकर आउट हो गए। फजलहक फारूकी और नावीद जादरान आखिर तक टिके रहे और टीम को ऑलआउट नहीं होने दिया।
मार्क अडायर को 3 विकेट
अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए। मार्क अडायर ने 3 विकेट और बैरी मैक्कार्थी ने 2 विकेट लिए। एक-एक सफलता थियो वान वीरकोम, एंडी मैक्ब्राइन और हैरी टेक्टर को मिली। एक बैटर रनआउट भी हुआ।
