भारत-पाकिस्तान T20 World Cup मैच, टिकट की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी
भारत-पाकिस्तान T20 World Cup मैच, टिकट की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी

भारत-पाकिस्तान के बीच किसी भी देश में मैच हो, फैंस स्टेडियम में मैच देखने के लिए बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस बीच कीमत कुछ भी हो फैंस उसकी परवाह नहीं करते हैं। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद अब टी-20 वर्ल्ड कप में ऐसा मौका बन रहा है कि भारत-पाकिस्तान एक-दूसरे के खिलाफ उतरने जा रहे हैं। न्यूयॉर्क में दोनों टीमें नौ जून को आमने-सामने उतरेंगी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैच की टिकट बहुत ही महंगी हो गई है।
दर्शकों के लिए 6 डॉलर यानि कि 497 रुपये रखी गई थी। प्रीमियम सीटों के लिए टिकट की कीमत 400 डॉलर यानि 33,148 रुपए तक है।
