90 साल की उम्र में वैजयंती माला ने अपने डांस और हाव-भाव से सबका दिल जीत लिया

0

90 साल की उम्र में वैजयंती माला ने अपने डांस और हाव-भाव से सबका दिल जीत लिया

पचास और साठ के दशक की मशहूर एक्ट्रेस रहीं वैजयंती माला ने हाल ही अयोध्या के राम मंदिर में शानदार परफॉर्मेंस दी, जिसकी चर्चा हो रही है। उन्होंने राम मंदिर में डांस किया, जिसका वीडियो सामने आया है और हर कोई एक्ट्रेस की तारीफ कर रहा है। 90 साल की उम्र में वैजयंती माला ने अपने डांस और हाव-भाव से सबका दिल जीत लिया। वैजयंती माला ने राम मंदिर में चल रहे ‘रागसेवा’ कार्यक्रम में परफॉर्म किया था।

मालूम हो कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को की गई थी और 26 जनवरी से ‘रागसेवा’ का प्रोग्राम शुरू हुआ। इसमें कुछ दिन पहले हेमा मालिनी ने हिस्सा लिया था और शानदार डांस किया था। अब Vyjayanthimala ने भी परफॉर्म किया।

90 की उम्र में हैरान कर रहीं वैजयंती माला

वैजयंती माला ने राम मंदिर में शुरू हुई ‘रागसेवा’ में हिस्सा लिया और भरतनाट्यम डांस किया। उम्र के इस पड़ाव पर वैजयंती माला मनमोहक डांस और उनकी एनर्जी देख सब हैरान हुए जा रहे हैं। 90 साल की उम्र में एक आदमी ठीक से डांस तो दूर ठीक से चल-फिर भी नहीं पाता, और ढंग से खा भी नहीं पाता है। लेकिन वैजयंती माला ने सबको दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर कर दिया है।

वैजयंती माला के इस डांस वीडियो को सिंगर मालिनी अवस्थी ने X पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा है, ‘हमारे यहां कला भक्ति का सर्वोच्च पद माना गया है। वैजयंती मालाजी को देखकर यह बात बार-बार सच साबित होती दिखती है। आज भी जो प्रसिद्धि और ग्लैमर नए कलाकारों के लिए सपना है, उसके सर्वोच्च शिखर को साठ वर्ष पीछे छोड़ वैजयंती मालाजी चेन्नै में कला साधना में जीवन यापन कर रही हैं। राम लला की रागसेवा में अयोध्या पधारीं वैजयंती मालाजी को 90 वर्ष की आयु में नृत्य करते देख यही लगा, यही है भारतीय कला का आध्यात्मिक आंनद, मोक्ष की साधना। इस साधना की जय हो, इस आंनद की जय हो।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *