शादी के बाद पहली बार पब्लिक इवेंट में पिंक चूड़ा में दिखीं रकुल प्रीत
शादी के बाद पहली बार पब्लिक इवेंट में पिंक चूड़ा में दिखीं रकुल प्रीत

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी के बाद पहली बार पब्लिक इवेंट में नजर आए। दरअसल दोनों बीती रात बुधवार को आयोजित ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’की सक्सेस पार्टी में पहुंचे थे और सारे कैमरे उनकी तरफ मुड़ गए।
हाल ही में गोवा में धूमधाम से शादी रचा चुके रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी पहली बार अपनी शादी के बाद किसी इवेंट में शामिल हुए। दोनों ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’की सक्सेस पार्टी में साथ नजर आए और सारी लाइमलाइट इस कपल ने ही लूट ली। दोनों ब्लैक आउटफिट में एक-दूसरे को कॉम्प्लिमेंट करते नजर आ रहे थे। जैसे ही दोनों कार से उतरे वहां मौजूद पपाराजी ने उनका धमाकेदार स्वागत किया।
रकुल और जैकी की कुछ झलकियां सामने आई हैं जिनमें दोनों कैमरे के सामने पोज देते हुए दिख रहे हैं और पपाराजी एक्ट्रेस को भाभी कहकर आवाज लगा रहे हैं।
रकुल का वेस्टर्न लुक और हाथों में पिंक चूड़ा
वैसे तो इस मौके पर रकुल ने ब्लैक आउटफिट कैरी किया था, लेकिन लोगों का ध्यान उनके हाथों में मौजूद पिंक चूड़ा ने अपनी तरफ खींच लिया। न्यूली ब्राइड के हाथों की मेहंदी भी साफ नजर आ रही थी। कुल मिलाकर इस वेस्टर्न लुक में रकुल का ये देसी अंदाज हर किसी को पसंद आ रहा।
रकुल ने फैन्स के साथ शेयर किया है ऐल्बम
बता दें कि रकुल प्रीत और जैकी ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की कई झलकियां शेयर की हैं। इन तस्वीरों और वीडियो में डी डे से लेकर हल्दी, मेहंदी और संगीत की भी ढेर सारी झलकियां हैं। रकुल ने अपना पूरा वेडिंग एल्बम दिल खोलकर फैन्स के साथ शेयर किया है।
