छत्तीसगढ़ आएंगे राहुल-प्रियंका और मल्लिकार्जुन खड़गे:अप्रैल के दूसरे सप्ताह से शुरू होंगे दौरे; बस्तर-राजनांदगांव जैसी सीटों पर बड़ी सभाएं
छत्तीसगढ़ आएंगे राहुल-प्रियंका और मल्लिकार्जुन खड़गे:अप्रैल के दूसरे सप्ताह से शुरू होंगे दौरे; बस्तर-राजनांदगांव जैसी सीटों पर बड़ी सभाएं

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अप्रैल के दूसरे हफ्ते से चुनावी दौरा और सभाओं की शुरुआत करेगी। 2 दिन पहले ही पार्टी की ओर से स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई है। अब जल्द ही नेताओं का शेड्यूल जारी किया जाएगा, जिसके बाद दौरे शुरू होंगे।
दरअसल, छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों में तीन चरण में चुनाव होंगे, जिसके लिए दोनों ही पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।
बस्तर लोकसभा सीट में पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। ऐसे में संभावना है कि चुनावी सभाओं की शुरुआत इसी सीट से होगी। बस्तर में आदिवासी वोट बैंक को साधने के लिए वहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का दौरा होगा।
कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 40 नेताओं के नाम शामिल हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है।
छत्तीसगढ़ से दीपक बैज, चरण दास महंत, टीएस सिंहदेव, भूपेश बघेल, फूलों देवी नेताम, ताम्रध्वज साहू, धनेंद्र साहू और मोहन मरकाम के नाम शामिल हैं। अमरजीत भगत, जय सिंह अग्रवाल, उमेश पटेल को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है।
