मोदी आज से दो दिन छत्तीसगढ़ में: राजभवन में गुजारेंगे रात
मोदी आज से दो दिन छत्तीसगढ़ में: राजभवन में गुजारेंगे रात

छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज (23 अप्रैल) से दो दिन का दौरा रहेगा। आज शाम वे रायपुर आएंगे। राजभवन में रात्रि विश्राम के बाद वे 24 अप्रैल को लौट आएंगे। उनके आने-जाने के दौरान एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक सड़कें बंद रहेंगी। ट्रैफिक को आधा घंटे तक रोका जाएगा। एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों के लिए रूट डायवर्ट भी किया गया है।
23 अप्रैल की शाम 6 बजे प्रधानमंत्री के एयरपोर्ट से रवाना होने से पहले VIP रोड, फुंडहर, टेमरी, VIP तिराहा, तेलीबांधा, आनंद नगर चौक, एसआरपी चौक से कलेक्टोरेट चौक तक और 24 अप्रैल को कलेक्टोरेट चौक से गौरव पथ, एसआरपी चौक, आनंद नगर तिराहा, तेलीबांधा से लेकर VIP रोड व एयरपोर्ट तक आधा घंटे तक ट्रैफिक रोका जाएगा।
मोदी आज से दो दिन के लिए छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। इस दौरान में वे तीन लोकसभा क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित करेंगे। 10 साल में पहली बार वे रायपुर राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। राजभवन के चारों तरफ के रास्ते बंद रहेंगे। पीएम मोदी के आगमन को लेकर राजभवन में दिनभर बैठकों का दौर चलता रहा। पुलिस ने मॉक ड्रिल भी किया।
