छत्तीसगढ़ में नक्सली मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए, मुठभेड़ में 3 जवान घायल

0

छत्तीसगढ़ में नक्सली मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए, मुठभेड़ में 3 जवान घायल

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में 16 अप्रैल को पुलिस और नक्सलियों के बीच करीब साढ़े 5 घंटे तक मुठभेड़ हुई। DRG और BSF के जवानों ने नक्सलियों के ठिकाने में घुसकर उनके 29 सदस्यों का एनकाउंटर कर दिया। मुठभेड़ के वक्त नक्सली दोपहर का खाना खाकर बेफिक्र होकर बैठे थे। इनका कमांडर शंकर राव मीटिंग लेने की तैयारी कर रहा था। करीब 250 से 300 मीटर तक जवान उनके करीब पहुंच गए थे। इसके बाद मौका मिलते ही हमला कर दिया। इस मुठभेड़ का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ जवान पोजीशन लेते हुए नजर आ रहे हैं। 

फायर करते हुए आगे भी बढ़ रहे हैं। जिस जवान ने वीडियो बनाया, वह कह रहा है कि ‘एकदम आगे नहीं…आड़ लेते हुए…पीछे वाले फायर मत करना। ज्यादा नजदीक मत जाओ।’ तारीख 15 अप्रैल…पुलिस को पुख्ता सूचना मिली थी कि, कांकेर के छोटे बेठिया थाना क्षेत्र के हापाटोला के जंगल में नक्सली मौजूद हैं। यहां नक्सलियों के उत्तर बस्तर डिवीजन का कमांडर शंकर राव आया हुआ है। अपने साथियों की बैठक लेने वाला है। उनके साथ करीब 40 से 50 नक्सलियों का जमावड़ा है।

16 अप्रैल को पहाड़, नदी-नाले पार कर करीब 300 से 400 जवान नक्सलियों को घेरने उनके गढ़ में घुस गए। नक्सली जिस जंगल को अपना सुरक्षित ठिकाना मानकर रुके थे, वह टेकरी वाला इलाका था। लगभग 1 से डेढ़ बजे के बीच जवान नक्सलियों के ठिकाने के नजदीक पहुंच गए थे। जवानों और नक्सलियों के बीच की दूरी महज 250 से 300 मीटर ही थी।

पेड़ और मेड़ का सहारा लेकर जवान छुप गए। जहां नक्सली मौजूद थे, उस पूरे इलाके को चारों तरफ से घेरा गया। यहां नक्सली कमांडर शंकर अपने साथियों के साथ खाना खाकर निश्चिंत बैठा था। सूत्रों के मुताबिक एनकाउंटर से कुछ देर पहले शंकर अपने साथियों की मीटिंग करने वाला था। इसके पहले ही ठीक 2 बजे पुलिस ने फायर खोल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *