छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में मनाई गई अंबेडकर जयंती:देश के पहले कानून मंत्री और समाज सुधारक थे बाबासाहेब
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में मनाई गई अंबेडकर जयंती:देश के पहले कानून मंत्री और समाज सुधारक थे बाबासाहेब

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती गरिमामय समारोह में मनाई गई। बिलासपुर हाईकोर्ट में डॉ अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण गणतंत्र दिवस के दिन चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने किया था। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा सुप्रीम कोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में शरीक होने के लिए दिल्ली गए हुए हैं, इसलिए उनके निर्देशन में बिलासपुर हाईकोर्ट में रविवार को अंबेडकर जयंती का आयोजन किया गया। इस मौके पर हाईकोर्ट के जस्टिस संजय के अग्रवाल ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। समारोह में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के अधिकारी, जज और कर्मचारी मौजूद थे।
वहीं साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे एसटी/एससी एसोसिएशन के तत्वावधान में केंद्रीय चिकित्सालय बिलासपुर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन रेलवे ब्लड सेंटर के सहयोग से किया गया। बता दें कि रेलवे चिकित्सालय में ब्लड सेंटर स्थापित किया जा चुका है, जल्द ही लोगों को इसका लाभ मिलने लगेगा।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पांडेय ने किया। इस अवसर पर 31 से अधिक रेलवे के अधिकारियों-कर्मचारियों ने ब्लड डोनेट किया। इनमें महिला कर्मचारी भी शामिल थीं। कार्यक्रम में चिकित्सा निदेशक डॉ एस एन नाजमी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी आलोक तिवारी, अपर मंडल रेल प्रबंधक देव राज, अन्य अधिकारी, चिकित्सक और एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल हुए।
