‘शैतान’ साल 2024 की पहली सुपरहिट फिल्‍म बनने वाली है, छह दिनों में उम्‍मीद से अध‍िक कमाई

0

‘शैतान’ साल 2024 की पहली सुपरहिट फिल्‍म बनने वाली है, छह दिनों में उम्‍मीद से अध‍िक कमाई

Shaitaan Day 6 Collection:  वर्ल्‍डवाइड 6 दिनों में यह फिल्‍म 100 करोड़ से अध‍िक की कमाई कर चुकी है। पहले ऐसा लग रहा था कि अपने पहले हफ्ते में ‘शैतान’ भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर 75 करोड़ रुपये तक की कमाई करेगी। लेकिन अब आंकड़े 80 करोड़ तक पहुंचने वाले हैं। जिस रफ्तार से कमाई हो रही है, यह अपने दूसरे वीकेंड में देश में भी 100 करोड़ क्‍लब में शामिल हो जाएगी। ऐसा होते ही ‘शैतान’ साल 2024 में बॉलीवुड की पहली सुपरहिट फिल्‍म बन जाएगी।

हालांकि, शुक्रवार को सिद्धार्थ मल्‍महोत्रा की ‘योद्धा’ और अदा खान की ‘बस्‍तर: द नक्‍सल स्‍टोरी’ भी रिलीज हो रही है। ऐसे में यह देखना दिलचस्‍प होगा कि शुक्रवार को ‘शैतान’ का काला जादू कितना असर दिखाता है।  ‘शैतान’ ने बुधवार को छठे दिन देश में 6.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। इस तरह छह दिनों में फिल्‍म का टोटल कलेक्‍शन अब 74 करोड़ रुपये है। पहले वीकेंड के बाद सोमवार और मंगलवार के बाद जिस तरह बुधवार को भी फिल्‍म मजबूती से टिकट ख‍िड़की पर टिकी हुई है, यह आगे और उम्‍मीदें जगाती है।

वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन के मामले में भी ‘शैतान’ ने अच्‍छी पकड़ बनाई है। 6 दिनों में इस फिल्‍म ने विदेशों में 24.50 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है। फिल्‍म का वर्ल्‍डवाइड टोटल छह दिनों बाद अब 104.50 करोड़ रुपये है। यह ग्‍लोबल मार्केट में अजय देवगन की अब तक की सबसे बड़ी रिलीज है। फिल्‍म को विदेशों में 1200 से अध‍िक स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज किया गया है।

विकास बहल के डायरेक्‍शन में बनी ‘शैतान’ का बजट 60 करोड़ रुपये है। चार दिनों में ही यह फिल्‍म अपने बजट से आगे निकल चुकी थी। देश में अब तक हॉरर जॉनर की यह सबसे तगड़ी कमाई करने वाली फिल्‍म बन चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *