खिड़कीटोला के जंगल में जुआ खेलते पुलिस ने 12 जुआरियों को पकड़ा
खिड़कीटोला के जंगल में जुआ खेलते पुलिस ने 12 जुआरियों को पकड़ा

धमतरी | खिड़कीटोला के जंगल में जुआ खेलते पुलिस ने 12 जुआरियों को पकड़ा। पकड़े गए जुआरियों से नकदी 33 हजार 850 रुपए पुलिस ने जब्त की। सभी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ एक्ट अधिनियम के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया है। गई है।
पकड़े गए जुआरियों में 7 लोग भटगांव के निवासी है। डीएसपी विंकेश्वरी पिंदे ने बताया खिड़कीटोला के जंगल में जुआ खेलने की सूचना मिली।
पुलिस टीम ने घेराबंदी कर मराठापारा के गोपाल, बरपारा के प्रदीप रमेश नंद किशोर बालोदगहन, भटगांव के इंदर महेश खिलावन 52 वर्षीय पतिराम बेनीराम इंद्रजीत डेमनलाल पिता रामचंद कोष्टा शामिल हैं।
