Box Office: यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’, वहीं विद्युत जामवाल की ‘क्रैक’ अब बॉक्स ऑफिस से मिटने की कगार पर है।
Box Office: यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’, वहीं विद्युत जामवाल की ‘क्रैक’ अब बॉक्स ऑफिस से मिटने की कगार पर है।

यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ ने अब तक अच्छी कमाई कर डाली है और रविवार को तो इसने कमाल ही कर दिया। देश के ऐतिहासिक फैसले पर बनी फिल्म Article 370 ने इस धारा 370 को देश से हटाने से जुड़ी कहानी है।
‘द कश्मीर फाइल्स’ से लेकर ’12वीं फेल’ जैसी फिल्में ऐसी ही फिल्मों में शामिल रही हैं। और अब ‘आर्टिकल 370’ ऐसी ही फिल्मों में से एक साबित हो रही है। धीरे-धीरे यामी गौतम स्टारर इस फिल्म ने शानदार कलेक्शन करने की तरफ है। फिल्म रविवार को 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। वहीं विद्युत जामवाल की ‘क्रैक’ अब बॉक्स ऑफिस से मिटने की कगार पर है।हालांकि इस फैसले को अंजाम देने के लिए सरकार को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा था। आदित्य जांभले की ये फिल्म इस साल की बेहतरीन फिल्मों में शामिल होती दिख रही है। इस फिल्म में अरुण गोविल पीएम मोदी की भूमिका नें दमदार दिखे हैं। इसके अलावा इस फिल्म मे प्रियामणि, वैभव तत्ववादी, किरण करमाकर और राज जुत्शी जैसे कलाकार शामिल हैं।
कुछ बॉलीवुड फिल्में ऐसी भी रिलीज हुई है जिसे काफी कम बजट में बनाया गया है। इन फिल्मों की कहानी इतनी दमदार रही हैं कि धीरे-धीरे उन फिल्मों को लेकर इतनी चर्चा हुई कि इसकी कमाई में भी जबरदस्त इजाफा हुआ।
‘आर्टिकल 370’ ने रविवार को तोड़ा ओपनिंग डे का रेकॉर्ड
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘आर्टिकल 370’ ने जहां पहले दिन देसी बॉक्स ऑफिस पर 5.9 करोड़ से देसी बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की थी वहीं इस फिल्म ने दूसरे रविवार को जबरदस्त कलेक्शन किया है। फिल्म ने करीब 6.35 करोड़ का कलेक्शन किया है। केवल 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म रविवार को 50.45 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
विद्युत जामवाल की फिल्म ‘क्रैक’ भी ‘आर्टिकल 370’ के साथ ही रिलीज हुई थी लेकिन बुरी तरह फेल होती दिख रही। फिल्म की कहानी मुंबई के बेहद साधारण परिवार की कहानी है।
