जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट के सक्ती जिले में ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार किया
जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट के सक्ती जिले में ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार किया

छत्तीसगढ़ में तीसरे और अंतिम चरण के लिए जांजगीर-चांपा लोकसभा में मंगलवार 7 मई को सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है, जो कि शाम 6 बजे तक चलेगी। कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेता समेत 18 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इसके नतीजे 4 जून को आएंगे। सुबह 11 बजे तक जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट पर 25.76 प्रतिशत मतदान हुआ है।
रलवे फाटक पर ब्रिज नहीं बनाने पर चुनाव बहिष्कार
जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट के सक्ती जिले में ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार कर दिया। सकरेली ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने कहा कि ब्रिज नहीं तो वोट नहीं। ग्रामीणों ने कहा कि उनके ग्राम पंचायत के रेलवे फाटक पर अंडर ब्रिज का निर्माण किया जाए। अंडर ब्रिज नहीं बनने पर चुनाव बहिष्कार किया है।
जांजगीर-चांपा में आदर्श मतदान केंद्र अमलीपाली में मतदाताओं को हल्दी का टीका लगाकर सिवागत किया गया। उन्हें लोकतंत्र के इस पर्व में सम्मिलित होने के लिए स्वागत किया गया।
