छत्तीसगढ़ में पुलिस-नक्सली मुठभेड़:सुकमा में माओवादियों के कोर इलाके में घुसी फोर्स

0

छत्तीसगढ़ में पुलिस-नक्सली मुठभेड़:सुकमा में माओवादियों के कोर इलाके में घुसी फोर्स

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शुक्रवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। बताया जा रहा है कि, जवान नक्सलियों के कोर इलाके में घुसे हैं। 2 से 3 बार रुक-रुक कर गोलीबारी हुई है। फिलहाल घटना स्थल की सर्चिंग जारी है। सुकमा SP किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक, जवानों को सूचना मिली थी कि रायगुड़म इलाके में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं।

इसी सूचना के आधार पर DRG और कोबरा बटालियन के जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया था। जहां जवानों को आता देख नक्सलियों ने फायर खोल दिया। इसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों की गोलियों का जवाब दिया। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग निकले।

पुलिस ने उनका पीछा किया और करीब 2 से 3 बार रुक-रुक कर गोलीबारी हुई। फिलहाल जवान अब भी मौके पर मौजूद हैं। इलाके की सर्चिंग की जा रही है। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर मंगलवार (30 अप्रैल) को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए थे। मौके से AK-47, इंसास राइफल समेत भारी मात्रा में सामान भी बरामद किया गया। मुठभेड़ में मारे गए 8 नक्सलियों की शिनाख्त हो गई है, हालांकि दो के नाम पर कंफ्यूजन है। DVCM कैडर के दो नक्सलियों पर 8-8 लाख रुपए का इनाम घोषित था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *