अंबिकापुर पहुंचे पीएम मोदी:पीजी कॉलेज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे
अंबिकापुर पहुंचे पीएम मोदी:पीजी कॉलेज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को सुबह 10.30 बजे अंबिकापुर के पीजी कालेज मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे। 11 साल में पीजी कॉलेज मैदान में पीएम मोदी की यह तीसरी सभा है। वर्ष 2014 में लाल किले की तरह बने मंच से पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया था, जिसकी देशभर में चर्चा हुई थी। जनसभा में करीब एक लाख की भीड़ जुटने का अनुमान है।
प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के मुताबिक, वे रायपुर से प्लेन से रायगढ़ स्थित जिंदल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। रायगढ़ एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए सुबह पीएम मोदी अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे। वे 10.35 बजे पीजी कॉलेज ग्राउंड पहुंचेंगे और 10.45 बजे सभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वापस रायगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे। आमसभा में करीब एक लाख भीड़ जुटने का दावा किया गया है। पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण देव सिंह, मंत्री रामविचार नेताम, श्याम बिहा जायसवाल, लक्ष्मी राजवाड़े और संभाग के विधायक भी मंच पर मौजूद रहेंगे।
4 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था अंबिकापुर में पीएम मोदी के प्रवास के दौरान एसपीजी के अधिकारियों की निगरानी में 4 लेयर की सुरक्षा-व्यवस्था की जा रही है। अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र को जिला मजिस्ट्रेट ने नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया है। डीएम के आदेश के तहत यूएवी, ड्रोन, गुब्बारे सहित किसी भी तरह के विमान उपकरणों की उड़ान पर रोक लगा दी गई है।
