बीजापुर में मतदान के दौरान ब्लास्ट 1 CRPF जवान शहीद अस्सिस्टेंट कमांडेड घायल

0

बीजापुर में मतदान के दौरान ब्लास्ट 1 CRPF जवान शहीद अस्सिस्टेंट कमांडेड घायल

छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट के लिए मतदान शुक्रवार शाम 5 बजे खत्म हो गया है। अब तक की जानकारी के मुताबिक 63.78% वोटिंग हुई है। संवेदनशील बूथों से मतदान दल लौट रहा है। ऐसे में वोटिंग पर्सेंट बढ़ सकता है। वहीं मतदान के दौरान बीजापुर में दो अलग-अलग हुए ब्लास्ट में CRPF कॉन्स्टेबल देवेंद्र कुमार (32) शहीद हो गया। जबकि असिस्टेंट कमांडेंट घायल हैं। इस बार बस्तर लोकसभा का चुनाव ‘दादी’ यानी कवासी लखमा और ‘मोदी’ के चेहरों पर लड़ा गया।

यहां के मुख्य मुद्दे नक्सलवाद, सड़क, धर्मांतरण जैसे मामले चुनाव से गायब रहे। कांग्रेस के पूर्व मंत्री के सामने भाजपा ने सरपंच रहे महेश कश्यप को मैदान में उतारा था। ऐसे में उनका खुद का कोई बड़ा प्रभाव नहीं दिखा।

बीजापुर में पहला ब्लास्ट पोलिंग बूथ से 500 मीटर दूर UBGL सेल से हुआ। इसकी चपेट में कॉन्स्टेबल देवेंद्र कुमार आ गए। उन्हें एयर एंबुलेंस से जगदलपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। वह अपने साथी जवानों के साथ उसूर क्षेत्र के गलगम से एरिया डॉमिनेशन के लिए निकले थे। वहीं भैरमगढ़ के चिहका में IED ब्लास्ट हो गया। इसमें एरिया डॉमिनेशन पर निकले CRPF-62/E के असिस्टेंट कमांडेंट मनु एचसी घायल हुए हैं।

बस्तर लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा की 8 सीटें आती हैं। इनमें चित्रकोट क्षेत्र में सबसे ज्यादा (73.49%) मतदान हुआ है। यह इलाका निवर्तमान सांसद और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का है। वहीं सबसे कम (41.62%) वोटिंग बीजापुर इलाके में हुई है। अगर 2019 के आंकड़ों को देखें तो बस्तर लोकसभा सीट पर 66.04 प्रतिशत मतदान हुआ था। यह इस बार से 2.63 फीसदी ज्यादा है। हालांकि अभी निर्वाचन आयोग ने अंतिम आंकड़े जारी नहीं किए हैं। इसके चलते इनमें शनिवार तक फेर-बदल संभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *